कविराज की धर्मपत्नी दर्शना इन्सां मरकर भी दुनियां देखती रहेगी | Eye Donation
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के कर्मठ सेवादार एवं कविराज कीर्ति नगर गली नंबर 10 निवासी रमेश इन्सां की धर्मपत्नी दर्शना इन्सां सोमवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में ओड़ निभा गई। उनके मरणोपरांत स्वजन की ओर से पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए ज्योति दान मुहिम के तहत उनकी दोनों आंखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई। जहां वह दो अंधेरी जिंदगियों में उजाला भरने का काम करेगी। वहीं सचखंडवासी की अंतिम विदाई के समय बेटा-बेटी एक सम्मान शिक्षा का अनुसरण करते हुए सचखंडवासी की बेटी ने दर्शना इन्सां की अर्थी को कंधा दिया। Eye Donation
राजेन्द्र इन्सां के मरणोंपरांत उनके परिजनों ने उनकी आंखें दान की
श्रीगंगानगर(सच कहूं न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरुसंत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक के राजेन्द्र इन्सां के मरणोंपरांत उनके परिजनों ने उनकी आंखें दान की। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई गई ज्योति दान मुहिम के तहत भांभू कालोनी निवासी राजिंदर सिंह इन्सां पुत्र हाकम सिंह के परिजनों द्वारा राजिंदर सिंह के मरणोपरांत उनके नेत्र दान किए। Eye Donation
एम्स भटिंडा की टीम द्वारा नेत्र उत्सर्जन कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी प्रदान की गई। बता दें कि राजिन्दर सिंह डेरा सच्चा सौदा के 25 मैम्बर रहे स्व. हाकम सिंह के पुत्र व सादुलशहर में सतगुरु इमित्रा संचालक गुरशरण सिंह के फूफा थे। राजिंदर सिंह इन्सां का परिवार वर्षों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा है और पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए मानवता भलाई कार्याें में अग्रणी रहता है। राजिंद्र सिंह इन्सां के निधन पर धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शोक जताया।